रोहतक: प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज में नर्स की भर्ती लिए परीक्षा (Staff Nurse Recruitment Exam) हुई. इस परीक्षा के लिए रोहतक में 82 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे. जिनपर 16 हजार 372 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के 307 रिक्त पदों को भरने के लिए रविवार को हेल्थ यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा कराई गई. इस परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रोहतक शहर में 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिनमें 16 हजार 372 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सीनियर डॉक्टर्स के 20 उड़नदस्ते बनाए गए थे और हर केंद्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. 2 जगह स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया और परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों का आधार से ऑनलाइन मिलान किया गया, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की संभावना न रहे. परीक्षा में कोई गड़बडी ना हो, इसके लिए हर केंद्र पर जैमर भी लगवाए गए थे.