हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के 307 रिक्त पदों पर शांतिपूर्ण हुई परीक्षा

प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज में नर्स की भर्ती लिए परीक्षा (Staff Nurse Recruitment Exam) हुई. इस परीक्षा के लिए रोहतक में 82 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे. जिनपर 16 हजार 372 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.

Staff Nurse Recruitment Exam
Staff Nurse Recruitment Exam

By

Published : Apr 17, 2022, 8:27 PM IST

रोहतक: प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज में नर्स की भर्ती लिए परीक्षा (Staff Nurse Recruitment Exam) हुई. इस परीक्षा के लिए रोहतक में 82 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे. जिनपर 16 हजार 372 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के 307 रिक्त पदों को भरने के लिए रविवार को हेल्थ यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा कराई गई. इस परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रोहतक शहर में 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिनमें 16 हजार 372 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सीनियर डॉक्टर्स के 20 उड़नदस्ते बनाए गए थे और हर केंद्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. 2 जगह स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया और परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों का आधार से ऑनलाइन मिलान किया गया, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की संभावना न रहे. परीक्षा में कोई गड़बडी ना हो, इसके लिए हर केंद्र पर जैमर भी लगवाए गए थे.

हेल्थ यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अंतरीक्ष ने बतााया कि सभी परीक्षा पत्र व आंसर शीट को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए समय दिया जाएगा और अंतिम आंसर की अपलोड करने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा. वहीं, हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी डॉक्टर अनीता सक्सेना ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का प्रयास रहता है कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर सभी लिखित स्क्रीनिंग परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करवाई जाए. उन्होंने कहा कि ये यूनिवर्सिटी पूर्ण रूप से पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए पूरे प्रदेश ही नहीं देश मे भी प्रसिद्व है. पीजीआईएमएस रोहतक के निदेशक डॉक्टर एसएस लोहचब ने भी कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details