हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकानदार की गोली मारकर हत्या की

रोहतक में इन दिनों अपराधिक मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बदमाश अपने मंसूबों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो रहे हैं. बदमाशों ने कैंप कॉलोनी में सरेआम एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी.

Shopkeeper shot dead in rohtakShopkeeper shot dead in rohtak
Shopkeeper shot dead in rohtak

By

Published : Oct 12, 2020, 3:54 PM IST

रोहतक: शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश लूट के बाद सीधा हत्या कर फरार हो रहे हैं. ताजा मामला रोहतक के गांधी कैंप कॉलोनी का है, जहां पर बदमाशों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारे घटना को अंजाम देकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए.

दुकानदार की खुलेआम गोली मारकर हत्या

भागते हुए बदमाश पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी गोरख पाल राणा और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. जांच में मामला पैसों के लेन देन का बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सीसीटीवी की जांच के आधार पर बदमाशों को पहचानने का प्रयास भी किया जा रहा है.

रोहतक में बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकानदार की गोली मारकर हत्या की

पहले बदमाशों ने की लूट

बता दें कि गांधी कैंप के रहने वाले विजय का भाई अजय अपने घर के पास बनी किरयाने की दुकान पर बैठा हुआ था. उसी दौरान दो नकाबपोश युवक दुकान पर आए और अजय से सिगरेट मांगी. जैसे ही अजय सिगरेट देने के लिए काउंटर के पास आया तो बदमाशों ने उस पर पिस्तौल तान कर पैसा देने की बात कही. अजय ने अपनी जान को बचाने के लिए अपना सारा पैसा और मोबाइल उनको दे दिया.

इसी बीच अजय का भाई विजय घर से बाहर निकल आया और मामले को देख उसने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने विजय के सिर में गोली मार दी. जिसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम दे दोनों युवक पिस्तौल लहराते हुए कुछ दूरी पर खड़े तीसरे साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- ट्राइसिटी: 3 दिन में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

जांच में जुटी पुलिस

ये बदमाश पास ही लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गए हैं. घटना की सूचना के बाद डीएसपी गोरख पाल राणा और आर्य नगर पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. डीएसपी गोरख पाल का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज में इन बदमाशों को पहचानने का प्रयास भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले का पटाक्षेप कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details