हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में दुकानदार की हत्या मामला: नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर विरोध कर रहे ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज

रोहतक में दुकानदार की हत्या मामले में नेशनल हाइवे जाम लगाकर विरोध कर रहे ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने सरकारी कार्यों में बाधा डालने को लेकर ये केस दर्ज किया है.

shopkeeper murder case in rohtak
रोहतक में ग्रामीणों पर केस दर्ज

By

Published : Feb 11, 2023, 7:47 AM IST

रोहतक: रोहतक में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. विरोध प्रदर्शन के चलते जिले के भाली आनंदपुर गांव के दुकानदार बलराज उर्फ पप्पू की हत्या के विरोध में नेशनल हाइवे जाम लगाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ शुक्रवार को बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया. जाम के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन कई घंटे तक ग्रामीणों ने हाइवे जाम रखा. इससे यातायात भी काफी प्रभावित हुआ.

रोहतक बहुअकरबपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर आम जनता को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में बाधा पहुंचाई है व सरकारी कार्य में बाधा डाली है. हाइवे जाम करने वाले ग्रामीणों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गई. एसएचओ ने कहा कि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने इस संबंध में गाइडलाइंस जारी कर रखी है कि रोड जाम कर सरकारी कार्य में बाधा डालने और आम जनता को परेशान करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि हाइवे जाम करने वालों की पहचान की जाएगी.

गौरतलब है कि भाली आनंदपुर के दुकानदार बलराज उर्फ पप्पू की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने गुरूवार को शव को कैंटर में रखकर कर रोहतक-भिवानी नेशनल हाइवे जाम कर दिया था. बाद में हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला था. बुधवार रात को भाली आनंदपुर निवासी 52 वर्षीय बलराज उर्फ पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव खेत में पड़ा हुआ मिला था. वह ठेके से शराब लेकर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मारी.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में घरेलू कलह के चलते महिला ने की आत्महत्या

बलराज की गांव में परचून की दुकान भी थी और वह खेती बाड़ी भी करता था. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची थी. एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया थी. जांच के बाद पता चला कि बलराज को 8 गोलियां मारी गई थी. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन में मृतक के भतीजे अजीत की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया था, जिसमें उसने किसी भी प्रकार की रंजिश से इंकार किया था.

वहीं, एसपी उदय सिंह मीना ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की स्थिति में नेशनल या स्टेट हाइवे या अन्य किसी भी मार्ग को जाम न करें. सड़क जाम होने से लोगों को असुविधा होती है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आमजन की समस्याओं के समाधान में लगे हुए है और हर संभव प्रयास कर रहे हैं. प्रशासन का सहयोग करें और कानून के विरूद्ध कोई भी कार्य न करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details