हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो नेता सतीश नांदल ने की बीजेपी ज्वॉइन

satish-nandal-join-bjp

By

Published : Jun 29, 2019, 4:11 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 4:21 PM IST

2019-06-29 16:08:08

satish nandal join bjp

रोहतक: इनेलो छोड़कर जाने वालों की लाइन सी लग गई हैं. आए दिन इनेलो से पलायन कर छोटे से बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. शनिवार को इनेलो को फिर बड़ा झटका लगा. रोहतक के जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता सतीश नांदल भाजपा में शामिल हो गए. 

बता दें कि सतीश नांदल का इनेलो के बड़े नेताओं में नाम है. वो ओपी चौटाला के खास माने जाता हैं, लेकिन कई बार ये बात सामने आती रही है कि इनेलो में अंदर कलह और पार्टी के टुकड़े होने के बाद कई बड़े नेताओं का विश्वास डगमगा गया है.

'फूट' के बाद इनेलो हुई कमजोर!
इनेलो लगातार कमजोर हो रही है. जींद उपचुनाव और लोकसभा चुनाव, सभी में इनेलो कमजोर साबित हुई और लोकसभा में उसका एक भी प्रत्याशी जमानत तक नहीं बचा पाया. पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजह से इनेलो नेता किसी और नइया में सवार होते जा रहे हैं जिसका सीधा असर पार्टी को हो रहा है. 

Last Updated : Jun 29, 2019, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details