रोहतक: लंबे समय से हो रहा इंतजार अब खत्म हो गया है. को-वैक्सीन की डोज रोहतक पहुंच गई है. इसके लिए प्रसाशन भी काफी उत्साहित है. पहले चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. रोहतक डीसी ने वैक्सीन स्टोर का उद्घाटन कर कोरोना वैक्सीन को स्टोर में रखवा दिया है.
बता दें, गुरुवार को को-वैक्सीन की 10,800 डोज रोहतक पहुंची है. कुछ ही दिनों में अगली खेप भी रोहतक पहुंच जाएगी. रोहतक जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि ये बड़ी खुशी की बात है कि लंबे समय से जिस वैक्सीन का इंतजार था आज वो आ गई है.