रोहतक: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए रोहतक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. कोरोना की जंग से लड़ने के लिए लेकर रोहतक पीजीआई ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
बता दें कि रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर को कोविड-19 अस्पताल में बदला जा रहा है. इस अस्पताल में एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हालांकि, ट्रामा सेंटर में आने वाले अन्य मरीजों का इलाज फिलहाल पुरानी इमरजेंसी में किया जाएगा. ये कदम देश में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस के चलते उठाया गया हैं
अच्छी बता ये है कि हरियाणा में अभी ऐसी स्थिति नहीं है कि बड़े स्तर पर इस तरह की जरूरत पड़े. रोहतक पीजीआई के डॉक्टर मंजूनाथ ने बताया कि जिस तरह से देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उसी के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. फिलहाल लॉकडाउन के चलते ट्रॉमा सेंटर में मरीज कम आ रहे हैं और जो भी मरीज आ रहे हैं उनका इलाज पुरानी इमरजेंसी में किया जा रहा है.