हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: शादी के एक महीने के भीतर ही फरार हुई नवविवाहिता दुल्हन, लड़की के पिता ने दर्ज कराई FIR

रोहतक के फरमाना गांव से एक नवविवाहिता शादी के मात्र एक महीने के भीतर ही गहने और कैश लेकर फरार हो (Newly weds bride absconding in Rohtak) गई. घरवालों की शिकायत पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Newly weds bride absconding in Rohtak
रोहतकपुलिस स्टेशन

By

Published : Dec 29, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 3:03 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक के गांव फरमाना में एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के एक महीने के भीतर ही एक नवविवाहिता अपने मायके से फरार हो (Newly weds bride absconding in Rohtak) गई. नवविवाहिता अपने साथ शादी में पाए हुए सारे गहने और घर में रखे बीस हजार रुपये भी लेकर गई है. फिलहाल उसके परिवार वालों ने इस बात की शिकायत पुलिस को दे दी है. एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि इस मामले में आसपास के क्षेत्रो में पुलिस को सूचित कर दिया गया है.


फरमाना गांव के सुरेंद्र ने अपनी बड़ी बेटी शीतल और छोटी बेटी मनीषा की शादी 28 नवंबर 2021 को हिसार के महेंद्रागढ़ी गांव में की थी. शीतल और मनीषा इन दिनों अपने मायके फरमाना आई हुई थी. 21 दिसंबर की रात को अचानक ही मनीषा घर से फरार हो गई. पिता सुरेंद्र और अन्य परिवारवालों को अगले दिन सुबह इस बारे में पता चला. घर में चेक किया गया तो जानकारी मिली कि वह शादी के दौरान दिए गए सभी जेवरात और 20 हजार रूपए भी अपने साथ ले गई (Rohtak Looteri Dulhan) है.

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु में महिला की हत्या मामला: रेवाड़ी में हुआ अंतिम संस्कार, रामेश्वरम के होटल से बरामद हुआ था शव

इसके बाद महिला की तलाश शुरू की गई उसकी सभी सहेलियों से पूछताछ की गई. ससुराल में भी पता किया. अन्य रिश्तेदारियों में भी तलाश की लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा. ऐसे में सुरेंद्र को महम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करानी पड़ी. शिकायत में यह भी जानकारी दी गई है कि मनीषा की उम्र 18 साल 5 महीने है. महम पुलिस स्टेशन ने पिता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया है. एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि इस मामले में आसपास के क्षेत्रो में पुलिस को सूचित कर दिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 29, 2021, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details