रोहतक: रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले की संभावना को देखते हुए दुनिया के कई देशों ने अपने नागरिको को वापस बुला लिया है. इसके लिए बाकायदा एडवाइजरी भी जारी की गई है. भारत के भी हजारों नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे हरियाणा के छात्रों (Haryana Students Stranded Ukraine) की स्वदेश वापसी के लिए भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से संपर्क किया है. सांसद का कहना है कि केंद्र सरकार इस संबंध में हर संभव प्रयास कर रही है. छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.
सांसद ने बताया कि प्रदेश के काफी छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. भारत सरकार अपने नागरिकों से सुरक्षित लाने के लिए यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है. विदेश मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गए हैं. इसके अलावा उच्च अधिकारियों को एक प्रतिनिधिमंडल लगातार यूक्रेन के अधिकारियों के साथ संपर्क में है.