रोहतक: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने कभी भी अपने पैतृक गांव सांघी की ही सुध नहीं ली है. सांघी गांव में किसानों को सिंचाई का पूरा पानी नहीं मिल रहा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री रहते हुए भी इस गांव को सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं दे पाए और ना ही उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र का सांसद होते हुए कभी इसके लिए आवाज उठाई है.
कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने यह बयान बुधवार को यहां पत्रकार वार्ता के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि सांघी गांव में 4 नहरें आती हैं, जिनकी टेल सांघी गांव में हैं. इसके बावजूद गांव तक सिंचाई का पूरा पानी नहीं पहुंचता है. पूर्व मंत्री ने सवाल किया कि जो नेता अपने गांव के किसानों को पानी नहीं दे पाया, वह पूरे प्रदेश के किसानों का कैसे भला कर सकता है. इसके अलावा कई अन्य समस्याएं हैं, जिनसे ग्रामीण कई सालों से जूझ रहे हैं.
पढ़ें:Union Budget 2023: MSME के लिए कितना गुणकारी है बजट, CII कन्वीनर से ईटीवी भारत की बातचीत