रोहतक: कोरोना महामारी से शहर की जनता को जल्द छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है. कुछ समय के नियंत्रण के बाद कोरोना संक्रमण की तीसरी वेव ने फिर दस्तक दे दी है, जिसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को वायरस से बचाव के नियमों का पालन करने पर जोर देना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना टला नहीं, करनाल में लापरवाही जारी: जिले में दोबारा संक्रमण फैला तो जिम्मेदार कौन?
वहीं कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन ने सक्ति दिखानी भी शुरू कर दी है. दो दिन पहले जिला उपायुक्त मनोज कुमार के आदेश के बाद अब शहर में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. इसके लिए शहर में जगह-जगह पुलिस नाके लगाकर वाहन चालकों की चेकिंग की जा रही है.
बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, बिना मास्क के लोगों के किए चालान ये भी पढ़ें:सिरसा: 2 दिन में कोरोना के 28 नए मामले आने से मचा हड़कंप
जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है और इस खतरनाक वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ महामारी से बचाव के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सक्ति भी बरत रही है.
ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों को स्वास्थ्य विभाग ने लगाई कोरोना वैक्सीन, किसानों ने जताई आपत्ति
उपायुक्त ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जो लोग कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि अगर स्थिति गंभीर होती है तो जिले में लॉक डाउन भी लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:सिरसा में बोले किसान नेता, 'कोरोना वैक्सीन की आड़ लेकर अब बीजेपी नेता कर रहे हैं कार्यक्रम'
शहर में नाके लगाकर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के चालान काट रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना का फिर से प्रकोप होने के चलते अधिकारियों के आदेश पर शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है और लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और साथ ही उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं.