हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: घने कोहरे के कारण बिजली के खंभे से टकराया ट्राला, लगा 10 किमी. लंबा जाम

घने कोहरे के कारण रोहतक में एक सड़क हादसा हो गया. कम दृश्यता के कारण ट्रॉला अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराया, जिसकी वजह से रोड पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई.

road accident due to fog and low visibility in rohtak
सड़क हादसा

By

Published : Dec 30, 2019, 5:43 PM IST

रोहतक:हरियाणा समेत पूरा उतर भारत कड़ाके की सर्दी का सितम झेल रहा है. ठंड के इस मौसम में आसमान भी घने कोहरे की चादर में ढके हुए है. कम दृशयता के कारण कहीं ट्रेन लेट है तो कहीं सड़क दुर्घटनाए हो रही है. ताजा मामला प्रदेश के रोहतक का है जहां घने कोहरे के कारण एक सड़क दुर्घटना हो गई.

घने कोहरे के कारण सड़क हादसा

आपको बता दें इस दुर्घटना के बाद सड़क पर लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रास्ता साफ. दरअसल जींद-रोहतक रो पर घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम थी और ओवरटेक करने के चक्कर मे ट्रॉला अनियंत्रित होकर बिजली के खम्बे से जा टकराया, जिसकी वजह से रोड़ पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई.

घने कोहरे के कारण बिजली के खंबे से टकराया ट्राला, देखें वीडियो

बिजली के खंभे से टकराया ट्राला

घायल चालक कर्मबीर के ने बताया कि इस हादसे के बाद लगभग 10 किलोमीटर का जाम लग गया था और बिजली के खंभे भी नीचे गिरे हुए थे. हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से करीब चार घंटे बाद ट्राले को सड़क से हटाया और रास्ता साफ किया. गनीमत रही की कोई किसी की जान नहीं गई.

ये भी जाने- सिरसा आरटीओ में सीएम फ्लाइंग का छापा, ऑफिस में नहीं मिला कोई कर्मचारी

मौसम विभाग की चेतावनी

इस हादसे में ड्राइवर और कलीनर को सिर में चोटे आई है. जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कई दिनों में ऐसे ही घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details