रोहतक: आईएमटी पुलिस व एक्साइज विभाग की टीम ने रोहतक के भालौठ गांव के नजदीक देसी शराब के गोदाम पर रेड (Rohtak police warehouse raid) की. चेकिंग के दौरान रिकॉर्ड के मिलान पर गोदाम से शराब की 55 हजार 536 बोतल गायब मिली. डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव के दृष्टिगत बॉर्डर में शराब की अवैध तस्करी पर पूरी तरह से नकेल कसी जा रही है.
वहीं पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते शराब माफिया के द्वारा इन राज्यों में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. उन्हें सूचना मिली थी कि भालौठ गांव में स्थित देसी शराब के गोदाम से अवैध तौर पर शराब की पेटियां बाहर भेजी जा रही हैं. इस आधार पर रोहतक पुलिस और एक्साइज टीम ने संयुक्त तौर पर गोदाम में रेड की. इसके बाद गोदाम में रखी शराब और रिकार्ड का मिलान किया गया तो पाया कि 4 हजार 628 पेटी की देशी शराब गायब हैं. इन पेटियों में 55 हजार 536 विदेशी शराब की बोतल थी.