रोहतक: हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में रैली को संबोधित किया. इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
रोहतक में बोले मोदी: कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद कहकर हमारी संस्कृति को बदनाम किया
पानीपत में समझौता ब्लास्ट हुआ तो पाकिस्तान के आंतकियों को भगा दिया गया और निर्दोष लोगों को फंसा दिया गया. कांग्रेस के कहा कि हिंदू आतंकवाद है. उसने हमारी सनातन संस्कृति को बदनाम किया.
रैली को संबोधित करने पीएम मोदी
क्या बोले पीएम मोदी?
- राष्ट्र रक्षा के लिए हर पल तैयार रहने वाले, मिट्टी से सोना उगा कर देश का पेट भरने वाले और खेल के मैदान में भारत को गौरव दिलाने वाले हरियाणा और रोहतक के सभी लोगों को मेरा नमस्कार.
- आज पूरी दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत है. 2014 में भारत आर्थिक ताकत के रूप में दुनिया में 11वें नंबर था, आज छठे नंबर पर है और पांचवे नंबर पर आने लिए कोशिश कर रहा है.
- देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत हो या आपके हाथ में मोबाइल फ़ोन, आज ये सब भारत में ही बन रहा है. अब भारत ने जल, थल, नभ के साथ साथ अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता प्राप्त कर ली है.
- बीते पांच वर्ष में भारत ने जो कुछ हासिल किया वो आपके एक वोट ने किया है. ये आपके वोट की ताकत है, ये सब कुछ हरियाणा के मजबूत इरादों ने किया है.आपने 2014 में दिल्ली में एक मजबूत और ईमानदार सरकार न बनाई होती तो ये संभव न होता.
- कांग्रेस ने 84 में सिखों का कत्लेआम किया, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है 'हुआ तो हुआ'. कल कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक ने कहा कि 1984 का सिख दंगा “हुआ तो हुआ”. ये नेता गांधी परिवार के सबसे बड़े राजदार है, ये राजीव गांधी के अच्छे दोस्त और राहुल गांधी के गुरु हैं. इनके लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं है.
- सैकड़ों सिखों को पेट्रोल-डीजल डालकर जला दिया गया. गले में टायर डालकर आग लगा दी और कांग्रेस कह रही है कि “हुआ तो हुआ”.
- हजारों सिखों को घरों से बाहर निकालकर मारा गया, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है “हुआ तो हुआ”. हजारों सिखों की घर-दुकानें जला दी गई, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है “हुआ तो हुआ”.
- हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में सिखों को निशाना बनाया गया. इसका नेतृत्व कांग्रेस ने किया. ये पाप कांग्रेस के हर छोटे-बड़े नेता ने किया, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है “हुआ तो हुआ”.
- कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए बाकी लोगों का अपमान किया जाता है. भाखड़ा नांगल बांध की सोच सर छोटूराम की थी, लेकिन उन्हें कभी क्रेडिट नहीं दी गई.
- गांधी परिवार में भ्रष्टाचार ही रोजगार है.
- रोहतक और गोहाना की रेवड़ियां मशहूर है. लेकिन कांग्रेस की सरकार में नौकरियां रेवड़ियां की तरह बांटती थी. मनोहर लाल की सरकार ने पूरी पारदर्शिता से काम करते हुए इस खेल को बंद कर दिया गया है.
- हरियाणा में कांग्रेस की सरकार ने किसान की जमीन कौड़ियों के दाम पर हड़प ली और फिर उस पर भ्रष्टाचार की खेती की गई. आज ये जितने नामदार हैं, सब के सब जमानत पर हैं. लेकिन आगे आने वाले पांच साल में देश को लूटने वाले जेल के अंदर होंगे.
- कांग्रेस ने किसानों के साथ-साथ हमारे जवानों को भी नहीं छोड़ा. वन रैंक पेंशन हो या वार मेमोरियल हो कांग्रेस ने सबको धोखा दिया. यही कारण है राष्ट्र सुरक्षा को लेकर ये कोई बात नहीं करते हैं.
- पानीपत में हुए समझौता ब्लास्ट मामले में पाकिस्तानी आतंकियों को भगा दिया गया और निर्दोष लोगों को फंसाकर हिंदू आंतकवाद का षडयंत्र रचा गया और हमारी 5000 साल पूरानी संस्कृति को बदनाम करने की कोशिश की गई.
- कांग्रेस सरकार में आतंकी हमले करते रहे और कमजोर सरकार रोती रही.हमारी सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ नीति को बदला, हम दोगुनी ताकत से जवाब दे रहे हैं.दिल्ली के चौकीदार के खून में हरियाणा का नमक है.
- सरकार की कुटनीति के चलते पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ा है. हम पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारते हैं और दुनिया हमारे साथ खड़ी रहती है.
- हमारी सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई काम किया है.
- महिलाओं के लिए शौचालय बनावाएं, कैंसर इंस्टिट्यूट बनवाया, सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री विकास की कई योजनाएं दी.
Last Updated : May 10, 2019, 2:26 PM IST