हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: कोरोना के चलते मस्जिदों में नहीं हुई जुमे की नमाज

मुस्लिम समाज के लोगों ने आज रोहतक की मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं अता की. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना कि वो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जो भी लॉकडाउन का पालन ना करे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

No prayers were offered in the mosque due to Corona  in rohtak
No prayers were offered in the mosque due to Corona in rohtak

By

Published : Apr 3, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 6:03 PM IST

रोहतक: तबलीगी जमात के लोगों ने जहां कोरोना संक्रमण को लेकर देश में डर का माहौल बना दिया है. वहीं अब इलाज के दौरान भी तबलीगी जमात के लोगों की ओर से डॉक्टरों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना के चलते मस्जिद में नहीं हुई जुमे की नमाज

दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोग लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन कर रहे हैं और उन्होंने मस्जिदों के बाहर कोरोना संक्रमण के चलते नमाज ना अता करने का नोटिस लगा दिया है.

यही नहीं, ये लोग तो विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं. शुक्रवार को जुमे की नमाज होती है, लेकिन रोहतक में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अता करने के लिए मस्जिद नहीं पहुंचे.

'जो लॉकडाउन का पालन ना करे, उसके खिलाफ हो सख्त कार्रवाई'

यहां तक की मस्जिद के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है कि कोरोना संक्रमण के चलते लोग अपने घरों में ही नमाज अता करेंगे. इन लोगों का कहना है कि वो लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन कर रहे हैं और समुदाय के जो लोग कोरोना संक्रमण को लेकर विरोध जता रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Last Updated : Apr 3, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details