हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल का नहीं असर, मरीजों ने कहा कोई परेशानी नहीं

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल का फिलहाल सरकारी अस्पतालों पर असर दिखाई नहीं दे रहा है.

सरकारी अस्पताल में दवाई लेते मरीज

By

Published : Feb 23, 2019, 9:03 PM IST

रोहतक: एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल का फिलहाल सरकारी अस्पतालोंपर असर दिखाई नहीं दे रहा है. हड़ताली कर्मचारियों की जगह नए स्टाफ ने लेली है जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चल रही है. अस्पताल में आने वाले मरीजों का कहना है कि हड़ताल की तो सूचना थी, लेकिन यहां हड़ताल का कोई असर नहीं, दवा और डॉक्टर की सुविधा पर्याप्त है.

नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों की हड़ताल का आज 19वां दिन, कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे है और सरकार से आमने-सामने की टक्कर बता रहे हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालोंमें इसका कोई नजर नहीं आ रहा है. मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भी अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों ने प्लान तैयार कर लिया. जहां हड़ताली कर्मचारियों की जगह नए कर्मचारी भर्ती कर लिए गए हैं.

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल की पड़ताल

वहीं अस्पताल में आए मरीजों का कहना है कि उन्हें ये तो जानकारी थी कि हड़ताल है, लेकिन यहां आकर देखा तो हड़ताल का कोई असर नजर नहीं आ रहा, दवा और डॉक्टर यहां मुस्तैद है. समय पर इलाज हो रहा और हड़ताल का कोई असर नहीं है.

गौरतलब है कि एनएचएम कर्मचारी 19 दिनों से हड़ताल पर बैठे है और सरकार से सेवा नियम में संसोधन, सेवा सुरक्षा व सातवे वेतन आयोग लागू करने की माग कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details