रोहतक: महम से निर्दलीय विधायक का पीजीआई में 2 घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. विधायक ने पहले पीजीआई वीसी ओर रजिस्ट्रार को सम्मान के तहत फूलमाला पहनाई और बाद में बरगलाकर अमृत योजना के तहत आमजन के लिए खोली गई सस्ती दवाई की दुकानों पर लेजाकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.
बलराज कुंडू की दोहरी नीति!
हालांकि, विधायक ने भाजपा और मुख्यमंत्री की तारीफ की, लेकिन साथ ही पिछली सरकार में मंत्री रहे मनीष ग्रोवर पर निशाना साधा. इसे देखर अंदाज लगाया जा रहा है कि कुंडू दोहरी नीति अपना कर मुख्यमंत्री और भाजपा पार्टी की तारीफ कर रहे हैं और सरकार की किरकरी भी कर रहे हैं.
महम से विधायक बलराज कुंडू का पीजीआई में हाई-वोल्टेज ड्रामा! भ्रष्टाचार के लगाए आरोप बता दें कि गुरुवार को महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का भाजपा को समर्थन है जिनका ये हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. बलराज कुंडू ने इशारों-इशारों में एक बार फिर से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में बड़ा घोटाला है जो पीजीआई प्रसाशन के साथ मिलकर खेला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- डबवाली में मास्टर जी की रिक्शा लाइब्रेरी का हर किसी को रहता है इंतजार
बलराज कुंडू ने मनीष ग्रोवर पर लगाए आरोप
दरअसल, बलराज कुंडू पिछले कुछ दिनों से पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा हुके हैं. इसके पीछे माना ये जा रहा है मनीष ग्रोवर बलराज कुंडू के मंत्रीपद की राह में रोड़ा अटका रहे हैं, इसलिए बलराज कुंडू मनीष ग्रोवर के खिलाफ मोर्चा खोल हुए हैं. हालांकि, बलराज कुंडू भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, लेकिन साथ ही सरकारी महकमों की पोल भी खोल रहे हैं.
बलराज कुंडू ने मीडिया को साथ लेकर रेड मारी ओर भ्रस्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि दुकान में बाहर की अपेक्षा ज्यादा मंहगी दवाई मिल रही है. जो गरीब लोगों के लिए धोखा है. वहीं मरीजों के परिजनों ने कहा कि अमृत योजना के तहत खोली दुकानों पर बाहर की अपेक्षा ज्यादा महंगी दवा मिल रही है जबकि यहां सस्ती दवाई मिलनी चाहिए.