हरियाणा

haryana

हरियाणा के MLA को ब्लैकमेल करने का मामला: राजस्थान से धरा गया आरोपी, गूगल पर नंबर सर्च कर ब्लैकमेल करता था गिरोह

By

Published : Apr 14, 2023, 5:39 PM IST

महम विधायक को वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल (Maham MLA Balraj Kundu Blackmail case) करने के मामले में रोहतक पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के भरतपुर जिले से धर दबोचा. आरोपी महज चौथी कक्षा पास है. गिरोह के अन्य युवकों की तलाश की जा रही है.

Maham MLA Balraj Kundu Blackmail case
हरियाणा के MLA को ब्लैकमेल करने का मामला

रोहतक:महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने के मामले में साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी की उम्र 19 साल है और वह सिर्फ चौथी कक्षा पास है. पुलिस टीम ने उसके पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.


जानकारी के अनुसार महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर ने वीडियो कॉल किया था. इसके बाद कॉल करने वाली महिला ने ब्लैकमेल करने के लिए मैसेज भेजे. इस मैसेज में प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस व भाजपा के एक-एक विधायक के नाम का भी जिक्र किया गया था. जिसके बाद बलराज कुंडू ने 22 मार्च को हरियाणा के डीजीपी को इस बारे में शिकायत दी थी. डीजीपी ने यह शिकायत रोहतक एसपी को जांच के लिए भेजी थी.

पढ़ें :Panipat Crime News: खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

एसपी के आदेश पर साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में उसी दिन भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 504, 507 व आईटी एक्ट की धारा 66 सी, 66 डी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस मामले की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट की टीम गठित की गई थी. साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच टीम ने इस मामले में राजस्थान के भरतपुर जिला के उभागा गांव से 19 वर्षीय आरोपी रोबिन को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें :हरियाणा DGP पीके अग्रवाल को कोर्ट की अवमानना का नोटिस, पानीपत के याचिकाकर्ता ने फाइल किया था केस

उसके साथ कुछ अन्य युवा भी शामिल हैं, जिन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. जांच टीम ने रोबिन के पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जिनमें से एक फोन का इस्तेमाल वीडियो कॉल और दूसरे फोन से ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड की गई थी. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य गूगल पर नंबर सर्च करते हैं और फिर व्हट्सएप नंबर पर अश्लील वीडियो भेजते हैं. इसके बाद वीडियो कॉल कर स्क्रीन रिकॉर्डर एप के जरिए रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और इसे वायरल करने की धमकी देकर रुपए वसूलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details