रोहतक: पूरे भारत में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंदों की सरकार लगातार मदद कर रही है. रोहतक में भी जिला प्रशासन लगातार लोगों को राशन बांट रही है.
बता दें कि रोहतक में 287 डिपों के जरिए ये मदद पहुंचाई जा रही है. करीब 4,39,368 गरीब लोगों को आटा, गेहूं, चीनी, सरसों का तेल, नमक और दाल 287 राशन डिपो के माध्यम से वितरित किया जा रहा है. इसमें प्रति व्यक्ति 5 किलो आटा, 5 किलो गेहूं और प्रतिकार्ड 1 किलो चीनी, 2 लीटर सरसों का तेल, 1 किलो नमक और 1 किलो दाल शामिल है.