रोहतक:महम नई अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरू हो गई है. हर किसान को टोकन देने के बाद मंडी में इंट्री दी जा रही है. वही किसानों ने मंडी कर्मचारियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. किसानों का आरोप है कि कर्मचारी सरसों के बोरो में 100 से 150 ग्राम सरसो ज्याद तोलकर किसानों के साथ ठगी कर रहे है.
किसानों ने बताया कि हेफड़ के कर्मचारी किसानों के साथ धोखधड़ी कर रहे है. किसानों ने परेशानी बताते हुए कहा कि उन्होंने पहले ओले और बारिश की मार झेली जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
किसानों ने कहा कि अब पूरा देश खासकर किसानों को कोरोना वायरस के चलते काफी नुकसान हुआ है. उपर से हेफड़ के कर्मचारी और सरकार किसानों के साथ ठगी कर रहे हैं.