हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक पीजीआई में नहीं पहुंची कोरोना वैक्सीन, 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को करना होगा इंतजार

रोहतक पीजीआई में 18 वर्ष से अधिक युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए एक सप्ताह से अधिक का इंतज़ार करना होगा. क्योंकि पीजीआई में वैक्सीन नहीं है

Corona Vaccine Vaccination Rohtak
Corona Vaccine Vaccination Rohtak

By

Published : May 2, 2021, 8:42 AM IST

रोहतक: हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण की शुरुआत आज से होनी थी. इसे लेकर सरकार का दावा है कि सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि अभीतक हरियाणा की तरफ से मंगवाई गई 50 लाख डोज प्रदेश में नहीं पहुंच पाई है. रोहतक के पीजीआई में भी 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को वैक्सीन लगाई जानी है, लेकिन वैक्सीन नहीं होने के चलते अब युवाओं को एक सप्ताह से अधिक दिनों तक इंतजार करना होगा. क्योकि पीजीआई में भी वैक्सीन नहीं है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की दो डोज़ ही क्यों लगाई जाती है, पीजीआई के डॉक्टर ने बताई वजह

रोहतक पीजीआई में 18 वर्ष से अधिक युवाओं को वैक्सीन लगवाने के लिए एक सप्ताह से अधिक का इंतज़ार करना होगा. क्योंकि पीजीआई में वैक्सीन नहीं है और पीजीआई ने सरकार से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द वैक्सीन भेजी जाए, ताकि युवाओं को वैक्सीन लगाई जा सके और इस महामारी को रोका जा सके. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में तीन वर्गों के करीब 67 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था.

रोहतक पीजीआई में नहीं पहुंची कोरोना वैक्सीन

इस बीच 45 से 50 आयु वर्ष के लोगों को इसमें छूट मिली थी. जहां कई राज्य वैक्सीन की किल्लत की वजह से इस चरण को शुरू करने से मना कर चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस अभियान से शुरू होने से पहले हरियाणा सरकार के हाथ कोरोना वैक्सीन की डोज हाथ नहीं आई है. प्रदेश मे 1366 वैक्सीन सेंटर हैं, जिसमे से 1210 सरकारी और 156 प्राइवेट केंद्र हैं. जहां वैक्सीन लगवाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: हरियाणा में रविवार से हर जिले में शुरू होगा 18 प्लस वैक्सीनेशन

हालांकि सरकार की तरफ से आने वाले समय मे इनकी संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है. हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना था. इनमें हरियाणा के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 2 लाख थी, जबकि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले वर्कर्स लगभग 4.50 लाख होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details