रोहतक: हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण की शुरुआत आज से होनी थी. इसे लेकर सरकार का दावा है कि सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि अभीतक हरियाणा की तरफ से मंगवाई गई 50 लाख डोज प्रदेश में नहीं पहुंच पाई है. रोहतक के पीजीआई में भी 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को वैक्सीन लगाई जानी है, लेकिन वैक्सीन नहीं होने के चलते अब युवाओं को एक सप्ताह से अधिक दिनों तक इंतजार करना होगा. क्योकि पीजीआई में भी वैक्सीन नहीं है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की दो डोज़ ही क्यों लगाई जाती है, पीजीआई के डॉक्टर ने बताई वजह
रोहतक पीजीआई में 18 वर्ष से अधिक युवाओं को वैक्सीन लगवाने के लिए एक सप्ताह से अधिक का इंतज़ार करना होगा. क्योंकि पीजीआई में वैक्सीन नहीं है और पीजीआई ने सरकार से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द वैक्सीन भेजी जाए, ताकि युवाओं को वैक्सीन लगाई जा सके और इस महामारी को रोका जा सके. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में तीन वर्गों के करीब 67 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था.