हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द होने पर बोले कांग्रेस विधायक- ये लोकतंत्र की मर्यादाओं के खिलाफ

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के मामले पर रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा सदस्यता खत्म करने के फैसले से पहले राहुल गांधी को नोटिस भी देना चाहिए था.

congress mla bharat bhushan
congress mla bharat bhushan

By

Published : Mar 24, 2023, 7:57 PM IST

रोहतक: मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है. रोहतक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस फैसले को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ दिया. कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि ये सही है कि सूरत की सीजेएम कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा दी है, लेकिन साथ ही जमानत देते हुए 30 दिन का समय दिया है.

ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष को इंतजार करना चाहिए था. लोकसभा सदस्यता खत्म करने के फैसले से पहले राहुल गांधी को नोटिस भी देना चाहिए था. ये लोकतंत्र की मर्यादाओं के खिलाफ है. राहुल गांधी को भ्रष्टाचार या फिर किसी गंभीर अपराध के मामले में सजा नहीं हुई है. कोर्ट को भी अपना फैसला सुनाते समय इस बात का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए था. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी देशव्यापी आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें- सदस्यता रद्द होने पर राहुल गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- हर कीमत चुकाने को तैयार हूं

राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा में जबरदस्त समर्थन मिला और उनकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई. इसी बात की भाजपा को तकलीफ है और वो राहुल की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में सूरत की कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि कोर्ट से तुरंत उन्हें जमानत मिल गई और सजा को 30 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया, लेकिन कोर्ट के फैसले के 24 घंटे बाद ही लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी. जिसके बाद से बवाल बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details