हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे कृष्णमूर्ति हुड्डा! रोहतक के सांघी गांव में करेंगे जनसभा

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Krishnamurthy Hooda on Bhupinder Singh Hooda) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे इसकी शुरुआत पूर्व सीएम हुड्डा के सांघी गांव में जनसभा कर करेंगे.

Congress leader Krishnamurthy Hooda on Bhupinder Singh Hooda rohtak latest news
हरियाणा में कांग्रेस वर्सेज कांग्रेस: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे कृष्णमूर्ति हुड्डा

By

Published : Feb 23, 2023, 4:13 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा.

रोहतक:हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति अब रोहतक जिले के सांघी गांव में जनसभा कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. यह जनसभा 5 मार्च को होगी. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया है कि हुड्डा ने 10 साल तक मुख्यमंत्री होने के बावजूद अपने ही गांव में विकास कार्य नहीं कराए. यहां तक कि किसानों को सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो पाया.

कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा भजनलाल सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री रहे हैं, जबकि सांघी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पैतृक गांव है. हुड्डा फिलहाल गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. सांघी गांव भी इस विधानसभा क्षेत्र में आता है. वहीं, कृष्णमूर्ति इन दिनों भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नाराज चल रहे हैं. रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री ने कहा कि सांघी में होने वाली जनसभा गांव के लोगों को सम्मान दिलवाने के लिए होगी.

पढ़ें:Haryana Budget 2023: सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा गौ सेवा आयोग का बजट 10 गुना बढ़ाया, 40 से किया 400 करोड़

इस जनसभा के बाद क्षेत्र के विधायक व सांसद लोगों की कद्र करने लग जाएंगे. इसके बाद गांव में आना-जाना शुरू कर देंगे. पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि सांघी गांव में काग्रेस के 10 वर्ष के शासन में व भाजपा के 8 वर्ष के शासनकाल में किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिल रहा है. सरकारी अस्पताल को अपग्रेड नहीं किया गया है.

पढ़ें:हिसार में लगे निकाय मंत्री और मेयर के विरोध में पोस्टर, जानिए क्या है पूरा मामला

पशुओं के अस्पताल को भी अपग्रेड नहीं किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि गोहाना जाने वाले नेशनल हाइवे पर जसिया गांव में बाईपास गलत बना दिया. जिसके कारण गांव के लोगों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस के शासन में लोगों को बहुत उम्मीद थी, कि उनको रोजगार के अवसर मिलेंगे. लेकिन उस समय भी युवाओं को निराशा ही हाथ लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details