रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को रोहतक लोकसभा से सांसद अरविंद शर्मा के पिता जी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे भाग लिए. उन्होंने कहा कि सांसद अरविंद शर्मा के पिता दिवंगत सतगुरु दास शर्मा के समाज सेवा के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. मुख्यमंत्री आज स्थानीय पुरानी आईटीआई मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत सतगुरु दास शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:सीएम मनोहर लाल का हेलीकॉप्टर देख पुलिस वैन पर चढ़ी बुजुर्ग महिला किसान, देखिए आगे क्या हुआ
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिवंगत सतगुरु दास ने न केवल अनेक लोगों के व्यक्तित्व का निर्माण किया बल्कि उन्हें संस्कारित भी किया. उन्होंने कहा कि दूसरों के जीवन का निर्माण और उन्हें बेहतर संस्कार देने का कार्य करने का जीवन सतगुरु दास शर्मा जैसे विरले लोगों को ही मिलता है. उन्होंने कहा कि दिवंगत सतगुरु दास शर्मा ने अपनी शिक्षा के माध्यम से अनेक लोगों के जीवन को बदला और उन्हें सही दिशा प्रदान की.
दिवंगत सतगुरु दास शर्मा को एक आदर्श व्यक्तित्व बताते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षक और गुरु के रूप में व्यतीत किया. उनके जीवन की अनेक विशेषताएं रही है. वे एक सच्चे समाज सेवक थे और देशभक्ति की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी हुई थी. वे कबीर की शिक्षाओं का पालन करने वाले थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा में शामिल होकर डॉक्टर अरविंद शर्मा ने अपने पिता की इच्छा को पूरा किया है.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री मनोहर लाल की शराफत का नाजायज फायदा न उठाएं उपद्रवी- मनीष ग्रोवर
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डॉ. अरविंद शर्मा और परिवार जनों को सांत्वना दी और प्रभु से प्रार्थना की कि परिवार को इतनी शक्ति प्रदान करें कि वह दिवंगत सतगुरु दास शर्मा के अधूरे कार्यों को पूरा करने में सफल रहे और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज सेवा का कार्य करते रहें. उन्होंने घोषणा की कि किसी शैक्षणिक संस्था का नाम सतगुरु दास शर्मा ने नाम पर रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:Video: रोहतक में सीएम के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने किया किसानों पर लाठीचार्ज, कई हुए लहूलुहान