रोहतक: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट सत्र को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. प्री बजट सेशन पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा किइस सेशन का कोई औचित्य नहीं है. हुड्डा का मानना है कि जब तक इकॉनामिक सर्वे की रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक इस सेशन का कोई फायदा नहीं है. इसमें केवल विधायक अपने क्षेत्र के लिए राय रख सकेंगे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने आवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत की.
प्री बजट सेशन का कोई औचित्य नहीं- हुड्डा
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ये कह रहे हैं कि देश में पहली बार किसी राज्य में बजट आने से पहले ही प्री बजट सेशन बुलाकर बजट की चर्चा करने जा रही है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस सेशन का कोई औचित्य नहीं मानते. उनका कहना है कि जब तक इकॉनामिक सर्वे की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक इस सेशन का कोई फायदा नहीं है. सेशन में सिर्फ विधायक अपने क्षेत्र के लिए अपनी राय रख पाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट सत्र को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. ये भी पढ़ें- मनोहर सरकार के 100 दिन: सीएम ने महिला सुरक्षा पर जोर देने का दावा किया
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार को बने 100 दिन पूरे हो गए, लेकिन इन 100 दिनों में उन्होंने कोई भी काम नहीं किया है. कुल मिलाकर अगर बात की जाए तो इस 100 दिन में प्रदेश की सरकार की कोई उपलब्धि नहीं. भूपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आप के बीच सीधा मुकाबला बताया उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में कहीं भी दिखाई नहीं दे रही.