रोहतक/गुरुग्राम: हरियाणा में इस वक्त राज्य सरकार और मेडिकल छात्रों के बीच ठनी हुई है. मेडिकल छात्र अचानक फीस बढ़ोतरी की वजह से सरकार को कोस रहे हैं. छात्रों का कहना है कि सरकार का ये फैसला मध्यवर्गीय और गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले छात्रों के लिए बोझ की तरह है. सरकार ने फीस बढ़ोतरी का फैसला ऐसे समय में लिया है जब राज्य के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले शुरू होने वाले हैं. वहीं इस फैसले पर सरकार का कुछ और ही तर्क है, सीएम मनोहर लाल का कहना है कि ये फैसला हरियाणा के हित में लिया गया है.
चलिए आपको सिलसिले वार ढ़ंग से बताते हैं कि आखिर ये मामला क्या है और छात्रों को अब कितनी फीस भरनी होगी. हरियाणा सरकार ने मेडिकल के छात्रों की सालाना फीस में 66% प्रतिशत बढ़ोतरी की है. पहले मेडिकल स्टूडेंट्स को 53 हजार रुपये फीस भरनी होती थी, लेकिन अब छात्रों को करीब 80 हजार रुपये फीस भरनी होगी. वहीं इसके साथ सरकार मेडिकल छात्रों से हर साल नौ लाख लाख रुपये का बॉन्ड भरवाएगी. इस नए नियम के मुताबिक हर साल छात्रों को 10% फीस बढ़ा कर देनी होगी और उतनी ही राशी बॉन्ड में कम हो जाएंगे. यानी पहले साल छात्रों की फीस 80 हजार रुपये है तो उन्हें 9 लाख 20 हजार रुपये का बॉन्ड भरना होगा. ऐसे ही दूसरे साल 88 हजार रुपये फीस और 9 लाख 12 हजार रुपये भरने होंगे. ऐसे ही पूरे चार साल में कुल 3 लाख 71 हजार 280 रुपये फीस भरनी होगी और 36 लाख 28 हजार 720 रुपये का बॉन्ड भरना होगा.
MBBS डिग्री | कोर्स फीस (रु. में) | बॉन्ड अमाउंट(रु. में) |
1st Year | 80,000 | 9,20,000 |
2nd Year | 88,000 | 9,12,000 |
3rd Year | 96,800 | 9,03,200 |
4th Year | 1,06,480 | 8,93,520 |
Total | 3,71,280 | 36,28,720 |
फीस बढ़ा दी, लेकिन जॉब की गारंटी नहीं- छात्र
ऐसे में इस भारी भरकम फीस और नियमों को देखकर छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. उनका कहना है कि सरकार को इस फैसले को वापस लेना चाहिए. छात्रों का ये भी आरोप है कि सरकार नियम तो बना रही है, लेकिन जॉब की गारंटी भी नहीं दे रही है, इसलिए फीस वृद्धि करना स्टूडेंट के हित में नहीं है.
बॉन्ड से छात्र सरकारी नौकरी के लिए बाध्य होंगे- सीएम