रोहतक: रोहतक के ड्रेन नंबर 8 के नजदीक आउटर बाईपास से कुछ अज्ञात आरोपियों ने नैनीताल पुलिस की हिरासत से एक महिला और उसके प्रेमी को छुड़वा (attack on Nainital police in Rohtak) लिया. साथ ही नैनीताल पुलिस से महत्वपूर्ण कागजात भी छीनकर मौके से फरार हो गये. मौके पर ही आरोपियों के 2 मोबाइल फोन गिर गए. जिसके बाद शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल नैनीताल की 20 वर्षीय किरण भंडारी अचानक ही लापता हो गई थी. जिसके बाद किरण की सास भावना भंडारी की शिकायत पर नैनीताल के आम्रपाली पुलिस चौकी ने 14 दिसंबर को गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. इस मामले की जांच खुद आम्रपाली चौकी के प्रभारी एसआई नीरज चौहान संभाल रहे थे. इस बीच मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर किरण के भिवानी के बहल के नजदीक गोपालवास गांव में होने की सूचना मिली. जिस पर नैनीताल पुलिस की टीम प्राइवेट गाड़ी में किरण के पिता व सास को लेकर गोपालवास गांव में पहुंची.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में बीच सड़क भाई ने भाई की फरसे से काटकर की हत्या, CCTV आया सामने
नैनीताल पुलिस ने बहल पुलिस की मदद ने गोपालवास के एक घर से किरण भंडारी को बरामद (Nainital girl in Rohtak) कर लिया. वह अपने प्रेमी अमित चौधरी के घर पर मिली. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस टीम किरण भंडारी व अमित चौधरी को उसी प्राइवेट गाड़ी में साथ लेकर वापस नैनीताल (Nainital police in Rohtak) जा रही थी. गाड़ी में नैनीताल पुलिस टीम के अलावा किरण भंडारी के पिता व सास भी थी.