हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में फिल्मी स्टाइल में नैनीताल पुलिस का रोका रास्ता, पुलिस की हिरासत से महिला और उसके प्रेमी को ले उड़े आरोपी

मंगलवार को रोहतक के ड्रेन नंबर 8 के नजदीक आउटर बाईपास पर आरोपियों ने नैनीताल पुलिस की हिरासत से एक महिला और उसके प्रेमी को छुड़वा (attack on Nainital police in Rohtak) लिया. आरोपियों ने भिवानी के बहल से महिला और उसके प्रेमी को पकड़ कर ले जाते समय वारदात को अंजाम दिया.

attack on Nainital police in Rohtak
attack on Nainital police in Rohtak

By

Published : Dec 28, 2021, 10:45 PM IST

रोहतक: रोहतक के ड्रेन नंबर 8 के नजदीक आउटर बाईपास से कुछ अज्ञात आरोपियों ने नैनीताल पुलिस की हिरासत से एक महिला और उसके प्रेमी को छुड़वा (attack on Nainital police in Rohtak) लिया. साथ ही नैनीताल पुलिस से महत्वपूर्ण कागजात भी छीनकर मौके से फरार हो गये. मौके पर ही आरोपियों के 2 मोबाइल फोन गिर गए. जिसके बाद शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल नैनीताल की 20 वर्षीय किरण भंडारी अचानक ही लापता हो गई थी. जिसके बाद किरण की सास भावना भंडारी की शिकायत पर नैनीताल के आम्रपाली पुलिस चौकी ने 14 दिसंबर को गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. इस मामले की जांच खुद आम्रपाली चौकी के प्रभारी एसआई नीरज चौहान संभाल रहे थे. इस बीच मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर किरण के भिवानी के बहल के नजदीक गोपालवास गांव में होने की सूचना मिली. जिस पर नैनीताल पुलिस की टीम प्राइवेट गाड़ी में किरण के पिता व सास को लेकर गोपालवास गांव में पहुंची.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में बीच सड़क भाई ने भाई की फरसे से काटकर की हत्या, CCTV आया सामने

नैनीताल पुलिस ने बहल पुलिस की मदद ने गोपालवास के एक घर से किरण भंडारी को बरामद (Nainital girl in Rohtak) कर लिया. वह अपने प्रेमी अमित चौधरी के घर पर मिली. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस टीम किरण भंडारी व अमित चौधरी को उसी प्राइवेट गाड़ी में साथ लेकर वापस नैनीताल (Nainital police in Rohtak) जा रही थी. गाड़ी में नैनीताल पुलिस टीम के अलावा किरण भंडारी के पिता व सास भी थी.

महिला और उसके प्रेमी को ले जाते समय रोहतक में ड्रेन नंबर 8 आउटर बाईपास पर पहुंचे तो एक कार से उनका रास्ता रोक लिया. उस कार में अमित चौधरी का भाई रवि, 4 लड़के और 2 महिलाएं सवार थी. वे सभी अमित के ही रिश्तेदार थे. फिर वे सभी कार से नीचे उतरे और नैनीताल पुलिस टीम की गाड़ी के दरवाजे खोलने लगे. इस पर नैनीताल पुलिस टीम ने विरोध किया, लेकिन उन सभी ने गाड़ी की पिछली सीट पर बैठी किरण भंडारी व अमित चौधरी को साइड की खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकाल लिया. साथ ही पुलिस टीम के पास से केस से जुड़े कागजात भी छीन लिए.

ये भी पढ़ें-Karnal Crime News: पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश से लाकर हरियाणा में करता था सप्लाई

पुलिस टीम के विरोध के बावजूद भी आरोपी किरण भंडारी व अमित चौधरी को अपनी कार में लेकर फरार हो गए. हालांकि इस धक्का मुक्की में उन लोगों के 2 मोबाइल फोन मौके पर ही गिर गए. इसके बाद आम्रपाली पुलिस चौकी के प्रभारी नीरज चौहान ने रोहतक पुलिस को इस बारे में सूचित किया. जिसके बाद शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 147, 149, 353, 186, 341, 379 बी, 427, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details