रेवाड़ी:एक तरफ जहां हरियाणा के किसान अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. अनाज मंडियों में जहां किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए फर्द दिखानी पड़ रही हैं. वहीं इसी बीच कोसली में अधिकारियों की मिलीभगत से यूपी के किसानों की फसल अनाज मंडी तक पहुंच रही है.
पड़ोसी राज्य लगा रहे हरियाणा की मंडियों में सेंध !
कोसली की अनाज मंडी में बाजरे से भरे 4 ट्रक खाली कराए गए, लेकिन आश्चर्य की बात ये थी कि ट्रक हरियाणा के नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश के मुथरा से लाए गए थे. ये बात खुद ट्रक चालक ने मानी कि वो मथुरा से बाजरा लेकर यहां आया है. वहीं उत्तरप्रदेश से बाजरे का ट्रक अनाज मंडी पहुंचने की खबर मिलते ही पार्षद शारदा यादव मौके पर पहुंची और उन्होंने खुद मामले पर संज्ञान लिया.