रेवाड़ी:स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी ग्राहक बनकर एक मेडिकल स्टोर संचालक को गर्भपात किट उपलब्ध कराने के आरोप में पकड़ा है. मेडिकल स्टोर संचालक किट उपलब्ध कराने के लिए शहर के जवाहर लाल नेहरू पार्क में पहुंचा था, जहां पर स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया. टीम ने आरोपी से एमपीटी किट बरामद कर ली है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि शहर का एक मेडिकल स्टोर संचालक गर्भपात में प्रयुक्त होने वाली किट की बिक्री करता है.
सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक टीम गठित की और फर्जी ग्राहक तैयार किया. फर्जी ग्राहक ने मेडिकल स्टोर संचालक से बातचीत करके किट उपलब्ध कराने को कहा.