हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में गर्भपात किट की अवैध बिक्री करते दो मेडिकल संचालक गिरफ्तार

गर्भपात करने वाली दवाइयों पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बावजूद सरेआम मेडिकल स्टोर संचालक इनकी बिक्री कर रहे हैं. रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो मेडिकल संचालकों पर शिकंजा कसा है.

Illegal abortion kit in rewari
Illegal abortion kit in rewari

By

Published : Feb 19, 2020, 7:55 AM IST

रेवाड़ी:स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी ग्राहक बनकर एक मेडिकल स्टोर संचालक को गर्भपात किट उपलब्ध कराने के आरोप में पकड़ा है. मेडिकल स्टोर संचालक किट उपलब्ध कराने के लिए शहर के जवाहर लाल नेहरू पार्क में पहुंचा था, जहां पर स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया. टीम ने आरोपी से एमपीटी किट बरामद कर ली है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि शहर का एक मेडिकल स्टोर संचालक गर्भपात में प्रयुक्त होने वाली किट की बिक्री करता है.

रेवाड़ी में गर्भपात किट की अवैध बिक्री, दो मेडिकल संचालक गिरफ्तार

सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक टीम गठित की और फर्जी ग्राहक तैयार किया. फर्जी ग्राहक ने मेडिकल स्टोर संचालक से बातचीत करके किट उपलब्ध कराने को कहा.

फर्जी तरीके से गर्भपात किट की बिक्री

इसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक विपिन कुमार किट उपलब्ध कराने को तैयार हो गया. लेकिन उसने किट की डिलीवरी मेडिकल स्टोर के बजाय कहीं अन्य जगह दिए जाने की बात कही. इसके बाद फर्जी ग्राहक ने उसे किट उपलब्ध कराने के लिए पार्क में बुलाया.

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ वेंडर्स ने किया प्रदर्शन, कहा- छीन ली हमारी रोजी-रोटी

पुलिस ने गिरफ्तार में मेडिकल संचालक

शाम को जैसे ही मेडिकल स्टोर संचालक किट देने के लिए पार्क में पहुंचा तो किट देते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और मॉडल टाउन थाना पुलिस ने उसको मौके पर ही पकड़ लिया. आरोपी से किट बरामद कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details