हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

REWARI: गृह मंत्री अमित शाह के PSO के घर चोरी, कैश सहित आभूषणों पर हाथ साफ कर गए चोर

रेवाड़ी में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन चोर बंद पड़े मकानों को अपना शिकार बना रहे हैं. अब रेवाड़ी में देश के गृह मंत्री अमित शाह के पीएसओ के घर ही चोरी हो गई है. रेवाड़ी के चिल्हड़ में देर रात दो मकानों में चोरों ने सेंध लगा दी. जिसमें अमित शाह के पीएसओ का घर भी शामिल (Home Minister Amit Shah PSO) है. इतना ही नहीं पड़ोस में रहने वाले उनके चाचा रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर से ही चोर लाखों रुपए के गहने और कैश चोरी कर ले गए.

Home Minister Amit Shah PSO
गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : May 7, 2022, 5:00 PM IST

रेवाड़ी:रेवाड़ी में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन चोर बंद पड़े मकानों को अपना शिकार बना रहे हैं. अब रेवाड़ी में देश के गृह मंत्री अमित शाह के पीएसओ के घर ही चोरी हो गई है. रेवाड़ी के चिल्हड़ में देर रात दो मकानों में चोरों ने सेंध लगा दी. जिसमें अमित शाह के पीएसओ का घर (Home Minister Amit Shah PSO) भी शामिल है. इतना ही नहीं पड़ोस में रहने वाले उनके चाचा रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर से ही चोर लाखों रुपए के गहने और कैश चोरी कर ले गए.

वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. रेवाड़ी जिले के चिल्हड़ गांव के निवासी नरेंद्र यादव इन दिनों दिल्ली पुलिस में कार्यरत (Theft in the house of Amit Shah PSO) है. फिलहाल वह गृहमंत्री अमित शाह के पीएसओ हैं. शुक्रवार की रात चोर उनके घर में दाखिल हुए और कमरे में रखी संदूक का ताला तोड़कर वहां से आभूषण और कैश चोरी कर ले गए. इसके साथ ही चोरों ने पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र के चाचा दयानंद यादव के घर को भी निशाना बनाया और यहां से करीब 5 लाख रुपए के आभूषण और 1.75 लाख कैश चोरी कर ले गए.

दयानंद यादव बीएसएफ से रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं. शनिवार सुबह घर का सारा सामान बिखरा हुआ देख परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घर से चोरों द्वारा छोड़े गए चाकू को बरामद किया है. इनता ही नही चोर गृहमंत्री अमित शाह के पीएसओ नरेंद्र यादव के घर की रसोई में रखा 5 किलो घी भी चुला ले गए. पुलिस चोरी हुए सामान और कैश के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. बता दें कि पिछले काफी समय से रेवाड़ी जिले में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है. हर दिन चोर किसी न किसी घर को अपना निशाना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:REWARI: अलग-अलग जगह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 6 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details