रेवाड़ी में चोरों ने बंद मकान में लगाई सेंध, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर रेवाड़ी: जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. चोर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वो अब दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रेवाड़ी के मोहल्ला शक्ति नगर का है. जहां चोर ने दिनदहाड़े बंद मकान में सेंध लगाई. चोर गेट से कूदकर मकान के अंदर गया और ताला तोड़कर 16 हजार रुपये कैश और करीब 2 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गया. चोरी के वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था.
ये भी पढ़ें- Theft in Sonipat: परिवार के साथ वैष्णो देवी गया था रेलवे कर्मचारी, वापस घर लौटा तो उड़ गए होश
परिवार के लोग जब घर वापस लौटे तो चोरी की वारदात का पता लगा. परिजनों इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी को जब खंगाला गया तो फुटेज में चोर मकान के अंदर जाता कैद हो गया. रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को दी शिकायत में विजय कुमार ने बताया कि वो मूल रूप से यूपी के गोरखपुर जिले का रहने वाला है.
विजय ने बताया कि वो फिलहाल वो रेवाड़ी शहर के शक्ति नगर में परिवार के साथ रह रहा है. विजय एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है और उसकी पत्नी सुनीता सेक्टर-4 में बुटीक का काम करती है. गुरुवार को उसकी पत्नी बुटीक पर गई हुई थी और विजय अपनी नौकरी पर. इस दौरान घर पर कोई नहीं था. जब वो वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला. इसके अलावा घर की अलमारी भी खुली मिली. उन्होंने जब सामान चेक किया तो 16 हजार रुपये कैश, एक सोने की चैन, 4 जोड़ी सोने के टॉप्स गायब मिले.
ये भी पढ़ें- Cyber Crime in Rewari: इंस्टाग्राम पेज लाइक करने के चक्कर में महिला गंवा बैठी 6 लाख, आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मॉडल टाउन थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के मोहल्ला शक्तिनगर में एक मकान में चोर ने चोरी की है. इसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फटेज के जरिए चोर की पहचान भी कर ली गई. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.