रेवाड़ी: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले को बढ़ता देख देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया, लेकिन अब उन प्रवासी मजदूरों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया जो रोजाना मजदूरी कर पेट की भूख मिटाते थे.
ऐसे में अब कन्हैया सेवा दल के सदस्य उनके लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं. कन्हैया सेवा दल अब रेवाड़ी जिले के करीब 700 बेघर बेसहारा लोगों के पेट की भूख मिटाने का काम कर रहा है.
REWARI LOCKDOWN: भूखों का पेट भर रहे सामाजिक संस्थान ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 19
शुक्रवार को सेवा दल के सदस्यों ने 700 से ज्यादा झुग्गियों में जाकर खाना वितरित किया. कन्हैया सेवा दल के सदस्यों ने लोगों से आग्रह भी किया कि वो एक दूसरे से दूरी बनाए रखें, ताकि इस कोरोना वायरस की आफत से छुटकारा पा सकें.
गौरतलब है कि समाज का हर वर्ग इस समय गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है. कुछ लोग राहत कोष में आर्थिक सहायता दे रहे हैं, तो कुछ ऐसे बेसहारा लोगों को खाना खिला रहे हैं.