रेवाड़ी: गांव पातुहेड़ा-बनीपुर और हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पास सुबह अचानक दो जगह जवाहरलाल नेहरु नहरटूट जाने से आसपास के खेतों में पानी घुस गया और लाखों की फसल बर्बाद हो गई. सुबह 6 बजे उक्त दो स्थानों से नहर टूटने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया.
नहर टूटने से कई एकड़ फसल बर्बाद
नहर टूटने के कारण इसका पानी बनीपुर गांव के खेतों में घुस गया और वहां किसानों की कपास व बाजरे की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. किसान कृष्ण कुमार ने बताया कि ये नहर तीन माह में चार बार टूट चुकी है. नहर टूटने के कारण उसकी कई एकड़ कपास व बाजरे की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं खेतों में तीन से चार फीट पानी खड़ा हो गया है. बर्बाद हुई फसल के लिए सभी किसानों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
वहीं नहर टूटने की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा नहर के पानी को रुकवा दिया गया. पुलिस बल के साथ एसडीएम मनोज कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन मौके से नहर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले. जिसके बाद किसानों ने अपने स्तर पर ही जेसीबी की मदद से नहर के दोनों तरफ मिट्टी डालकर पानी को खेतों में घुसने से रोका.