रेवाड़ी: प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं इस महामारी के दौर में कुछ लोगों द्वारा सोशल मिडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले जा रहें हैं. ताजा मामला कसौला से सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने एक विशेष समुदाय के लोगों को टारगेट करते हुए एक भड़काउ पोस्ट डाला था. बताया जा रहा है कि भड़काउ पोस्ट डालने वाले शख्स पर कार्रवाई करते हुए. कसौला थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि भड़काउ पोस्ट डालने वाला शख्स कसौला थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसे सोमवार के कोट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर भेजा गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछता कि जाएगी. कसौला थाना प्रभारी आईपीएस पूजा वशिष्ठ ने बताया कि सोशल मीडिया पर जिला पुलिस थाने नजर रखें हुए हैं. पूजा वशिष्ठ ने बताया कि कुछ लोग सोशल मीडिया गलत इस्तेमाल कर रहें हैं. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर लोगों को धर्म के नाम पर लड़वाने का काम किया जा रहा है.
कसौला थाना प्रभारी आईपीएस पूजा वशिष्ठ ने बताया कि सूचना मिली थी कि मीरसिंह नामक एक व्यक्ति ने सोशल मिडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट की है. जिसमें एक विशेष समुदाय को टारगेट किया गया था. पोस्ट को कुछ लोगों ने शेयर भी किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्द कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है.