हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी नगर परिषद का EO गिरफ्तार, अंबाला में NDC जारी करने का आरोप

रेवाड़ी में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने नगर परषिद के EO को गिरफ्तार कर (EO of Municipal Council arrested) लिया है. अंबाला की कैंट एरिया की जमीन का NDC जारी करने का उन पर आरोप है.

EO of Municipal Council arrested
EO of Municipal Council arrested

By

Published : Oct 8, 2022, 6:40 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (EO) केके यादव को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो टीम ने गिरफ्तार (Municipal Council EO arrested in Rewari) कर लिया है. केके यादव पर अंबाला नगर पालिका में नियुक्ति के दौरान कैंट एरिया की किसी जमीन का नो ड्यूज सर्टिफिकेट (NDC) जारी करने का आरोप है. ईओ की नियुक्त करीब एक माह पहले ही रेवाड़ी में हुई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक EO केके यादव साल 2013-14 में अंबाला कैंट नगर परिषद में सचिव के पद पर कार्यरत थे. उस वक्त केके यादव ने अनप्रूव्ड कॉलोनियों में सैकड़ों एनडीसी जारी किया था. इसमें नगर परिषद के 4 अन्य कर्मी भी शामिल थे. परिषद से एनडीसी जारी होने के बाद कैंट तहसील में भी पैसों का खूब खेल चला और अफसरों ने मिली भगत करके लोगों के प्लाटों की रजिस्ट्रियां कर दीं. इस मामले में कैंट के एक पूर्व पार्षद ने आवाज उठाई और मामला चंडीगढ़ पहुंचा, जिसके बाद विजिलेंस ने जांच शुरू कर (Rewari Municipal Council EO KK Yadav Arrest) दी.

जांच पूरी होने के बाद वर्ष 2018 में विजिलेंस ने निगम के पूर्व सचिव केके यादव, विक्रम कटियाल, मोहन लाल, गौरव, अमरजीत सहित तहसील में उस समय के नायब तहसीलदार, रजिस्ट्री क्लर्क, तहसीलदार, ऑपरेटर सहित 1 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया था. इस मामले में विजिलेंस की टीम ने केस दर्ज होने के करीब 4 साल बाद परिषद से रिटायर हो चुके मोहनलाल, विक्रम कटियाल, अमरजीत और गौरव को गिरफ्तार किया (Rewari Municipal Council EO arrested) था.

यह भी पढ़ें-गोल्डी बराड़ गैंग के नाम पर व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला, बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details