हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी, वर्षों पुरानी समस्या से मिलेगी निजात

रेवाड़ी शहर को दो टुकड़ों में बांटने वाली रेलवे लाइन पर अब रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है अब जल्द ही लाइन के उस पार रहने वाली आधी आबादी को मुख्य शहर से जोड़ दिया जाएगा.

rewari
रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य जारी.

By

Published : Mar 4, 2020, 3:47 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 7:21 AM IST

रेवाड़ी: जंक्शन रेलवे स्टेशन से 6 दिशाओं की ओर ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिसकी वजह से शहर में रेल लाइन का जाल बिछा हुआ होने के चलते शहर दो हिस्सों में बटा हुआ है. रेवाड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन से नारनौल, महेंद्रगढ़, जयपुर, दिल्ली, हिसार और रोहतक के लिए 6 दिशाओं की ओर ट्रेनों का संचालन किया जाता है.

रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य जारी.

रेवाड़ी मुख्य शहर से रेलवे लाइन के दूसरे छोर पर रहने वाली आधी आबादी पिछले कई वर्षों से शहर से कटी हुई थी, जिसको लेकर लाइन के उस पार रहने वाली आधी आबादी ने अंडरपास निर्माण के लिए धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर इसे बनाने की लगातार मांग की.

लोगों के काफी प्रयास के बाद इस अंडरपास निर्माण को जयपुर मंडल द्वारा मंजूरी दी गई, इस अंडरपास निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया, जिसमें 8.29 करोड़ रुपये का रेलवे परिसर निर्माण कार्य के लिए टेंडर दिया गया. निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 18 महीनों का समय टेंडर लेने वाली कंपनी को दिया गया.

इस अंडरपास निर्माण के बाद शहर की उस पार रहने वाली आधी आबादी को शहर से जुड़ने का अवसर मिलेगा और इस वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिल जाएगी.

Last Updated : Mar 4, 2020, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details