रेवाड़ी: लोकसभा चुनावों के बिगुल के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लग चुकी है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव छठे चरण में यानि 12 मई को होने तय हुए हैं. ऐसे में चुनाव की तैयारियों की अगर बात की जाए तो सभी राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. इसी के साथ चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है.
गुरूग्राम लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेवाड़ी जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. जिसमें जिले के दो विधानसभा क्षेत्र रेवाड़ी और बावल आते हैं. जबकि कोसली विधानसभा क्षेत्र रोहतक लोकसभा का भाग है.
दिशा-निर्देश देते निर्वाचन आयोग अधिकारी मजिस्ट्रेट और सुपरवाईजरों की दी गई ट्रेनिंग
प्रशासन द्वारा बावल क्षेत्र के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 19 सुपरवाईजर, रेवाड़ी क्षेत्र के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 17 सुपरवाईजर, जबकि जिले के तीसरे विधानसभा क्षेत्र कोसली के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 19 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये हैं. इन सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों व सुपरवाईजरों को मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम विद वीवीपैट की हैंडस ऑन ट्रेनिंग भी दे दी गई है.
चुनाव के लिए प्रशासन तैयार बैठकों का दौर जारी
इसके अलावा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन की ओर से प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है. जिसके तहत तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर उन्हें इीएलए नियुक्त करने व आचार संहिता का पालन करने संबंधी निर्देश दिए जा चुके है.
'सी-विजील ऐप का कर सकते हैं इस्तेमाल'
जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 6 लाख 54 हजार 862 वोट है. इसके अलावा 9072 सर्विस वोट नये बनाये गये हैं. 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित हुई मतदाता सूची के बाद लगभग 11 हजार नये वोट बनाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि सी-विजील ऐप शुरू किया गया है. कोई भी नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की घटना का वीडियो या फोटो इस एप पर अपलोड कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है.
पूरी तरह से तैयार जिला प्रशासनः निर्वाचन अधिकारी
उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने पर संबंधित अथोरिटी को 100 मिनट में इस शिकायत का निवारण करना होता है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.