हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में 2 स्मैक तस्कर गिरप्तार: डेढ़ लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद. रात में सप्लाई देने पहुंचे थे आरोपी

Rewari Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर रेवाड़ी के ही रहने वाले हैं और ये रात के अंधेरे में स्मैक की सप्लाई करने के लिए जा रहे थे.

Smack Recovered in Rewari
रेवाड़ी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Mar 9, 2022, 10:33 AM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी सदर पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए की कीमत की स्मैक बरामद किया (Smack Recovered in Rewari) है. इसके साथ ही 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया हैं. दोनों रात के अंधेरे में सप्लाई देने के लिए पहुंचे थे. दोनों के खिलाफ सदर थाना में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.


मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हमें रेवाड़ी के रामगढ़ रोड पर दो तस्करों के आने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी. रात के वक्त सदर पुलिस ने रामगढ़ रोड पर नाकाबंदी की. इस दौरान 2 युवक संदिग्ध अवस्था में पैदल आते हुए दिखाई दिए. आरोपियों ने जैसे ही पुलिस की टीम को देखा तो दोनों ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे रेवाड़ी के ही रहने वाले हैं. इनमें से एक आरोपी की शिनाख्त मनीष उर्फ मोनू के रूप में हुई है. ये सत्ती कॉलोनी में रहता है. जबकि दूसरे की पहचान हर्ष यादव के रूप में हुई है. ये कृष्णा नगर का रहने वाला है.

दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायती राज एसडीओ प्रवीण गोठवाल को सूचना देकर मौके पर बुलाया. एसडीओ की मौजूदगी में दोनों की तलाशी ली गई तो मनीष की जेब से 30.18 ग्राम स्मैक और हर्ष यादव की जेब से 6.45 ग्राम स्मैक का पैकेट मिला. पुलिस के मुताबिक कुल 36.63 ग्राम स्मैक पकड़ी गई है. पकड़ी गई स्मैक की मार्केट वैल्यू करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. जिससे स्मैक के धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा सके.

येभी पढ़ें-तीन नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर को दिनदहाड़े लूटा, सिर में मारी गोली

बता दें कि डीजीपी के आदेश पर प्रदेशभर में नशीला पदार्थ का सेवन न करने बारे व नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ एक जागरूकता अभियान भी चलाया हुआ है. वहीं पुलिस ने बताया कि किसी भी सूरत में नशीला पदार्थ बेचने वाले को शहर में पनपने नहीं दिया जाएगा. जो भी नशीला पदार्थ बेचता पाया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने बताया है कि नशीला पदार्थ बेचने वाले के खिलाफ सूचना देने वाले लोगों का नाम भी गुप्त रखा जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details