रेवाड़ी: कोरोना वायरस संक्रमण से रेवाड़ी जिले में अभी तक कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं है जो जिला वासियों के लिए राहत भरी खबर है. रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के एसएमओ सर्वजीत सिंह थापर ने बताया कि जिला में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमण पॉजिटिव केस नहीं है. अभी तक 15 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 165 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है जो सभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वह अपने घरों में ही रह कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले.
ये भी पढ़ें:टूरिस्ट वीजा लेकर विदेशी धर्म का प्रचार करने वाले जमातियों पर होगी FIR: विज