हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं

रेवाड़ी जिले के लिए अभी तक राहत की खबर है क्योंकि जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. यहां लोग भी लॉकडाउन का अच्छे से पालन करे रहे हैं.

rewari corona
rewari corona

By

Published : Apr 3, 2020, 9:10 AM IST

रेवाड़ी: कोरोना वायरस संक्रमण से रेवाड़ी जिले में अभी तक कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं है जो जिला वासियों के लिए राहत भरी खबर है. रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के एसएमओ सर्वजीत सिंह थापर ने बताया कि जिला में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमण पॉजिटिव केस नहीं है. अभी तक 15 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 165 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है जो सभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वह अपने घरों में ही रह कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले.

ये भी पढ़ें:टूरिस्ट वीजा लेकर विदेशी धर्म का प्रचार करने वाले जमातियों पर होगी FIR: विज

एसएमओ ने बताया कि अब तक सब ठीक चल रहा है. हेल्प डेस्क बनाकर लोगों की जांच की जा रही है, जहां पर मेडिकल स्पेशलिस्ट व डॉक्टर की टीम द्वारा यहां आने वाले खासी, जुकाम फीवर के मरीजों को जांचा जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए डिपार्टमेंट पूरी तरह सजग है.

अभी तक तो रेवाड़ी कोरोना के प्रकोप से बचा हुआ है लेकिन रेवाड़ी में कोरोना वायरस को ना आने दिया जाए इसके लिए पुलिस प्रशासन को बाहर से आने वाले व्यक्ति पर पूर्णतय रोक लगानी चाहिए ताकि जिले को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले 11 लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details