हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: मजदूरों की कमी से मंडियों में नहीं उठ रहा गेहूं - Delay harvesting in rewari

रेवाड़ी में इस बार बंपर गेहूं और सरसों की खरीदी हुई है. अब तक 267.5 मीट्रिक टन गेहूं और 2690 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है, लेकिन लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों के ना होने से मंडी में खरीदी गई फसलों के उठान में देरी हो रही है.

mustard and wheat crop purchase update in rewari
mustard and wheat crop purchase update in rewari

By

Published : Apr 30, 2020, 5:54 PM IST

रेवाड़ी: जिले में अब तक 267.5 मीट्रिक टन गेहूं और 2690 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. हरियाणा सरकार द्वारा गेहूं 1925 रुपये और सरसों 4425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ख़रीद रही है.

मार्केट कमेटी के सचिव सत्यप्रकाश यादव ने बताया की रेवाड़ी में अब तक 267.5 एमटी गेहूं और 2689.99 एमटी सरसों की बंपर खरीद की गई है. उन्होंने बताया कि खरीद के दौरान अनाज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. सरसों की खरीद के लिए 12 केंद्र और गेहूं के लिए 10 खरीद केंद्र बनाए गए हैं.

प्रवासी मजदूर ना होने से फसल उठान में देरी, देखें वीडियो

सभी मंडियों और खरीद केंद्रों पर आने वाले किसानों के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. प्रदेश में अब तक 24149.54 मीट्रिक टन सरसों और 6513.05 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है, लेकिन लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के कारण अनाज़ मंडी से किसानों से खरीदी गई फसलों के उठान में देरी हो रही है.

ये भी जानें-फरीदाबाद-बदरपुर बॉर्डर सील, केवल इन लोगों को आने-जाने की अनुमति

प्रवासी मजदूरों की कमी के चलते अब ट्रक चालकों को 3 से 4 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में अनाज़ मंडी में सुविधाएं नही होने की वजह से भी इन ट्रक चालकों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details