रेवाड़ी:आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन की ओर से लंबित मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री के नाम बीआरओ विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा गया है. यूनियन की जिला प्रधान राजबाला ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की मांगे काफी समय से लंबित पड़ी हुई है.
मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, देखिए वीडियो उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांगे जैसे वर्करों व हेल्परों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और 3 से 6 वर्ष के बच्चों का उनके माता-पिता के साथ व्हॉट्स ऐप योजना को बंद किया जाए. 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्ले स्कूल खोलकर एनजीओ देने की निजीकरण की योजना को बंद किया जाए.
आंगनवाड़ी वर्कर्स ने महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन उन्होंने मांग की कि हाल ही में एक आंगनवाड़ी वर्कर की कोरोना से मौत हो गई है. सरकार को सहानुभूति के तौर पर परिवार में उसकी पुत्रवधू को नौकरी तथा 10 लाख रुपए दिए जाएं. केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2018 में मानदेय में की गई बढ़ोत्तरी को लागू किया जाए और सुपरवाइजर के सभी पद वर्कर की सीधी भर्ती से भरे जाएं. मेडिकल अवकाश आदि मांगे जल्द पूरा करने की मांग उठाई.
ये भी पढे़ं-राजगुरू मार्केट से हिसार नगर निगम टीम ने हटाया अतिक्रमण