हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क, टेस्टिंग की बढ़ाई रफ्तार

रेवाड़ी में कोरोना के बढ़ते रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों के कोरोना टेस्ट कर रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की चेतावनी भी दे रहा है.

health department set up corona testing camp at rewari railway station
कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क, टेस्टिंग की बढ़ाई रफ्तार

By

Published : Nov 15, 2020, 3:25 PM IST

रेवाड़ी:जैसे-जैसे मौसम करवट ले रहा है. सर्दी के साथ-साथ कोरोना की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. सर्दी के साथ बढ़ते कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में कैंप लगाकर कोरोना के टेस्ट करने शुरू कर दिए हैं.

इस संबंध में टेक्नीशियन प्रवीण कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही हैं. कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पिछले दस दिनों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाकर कोरोना टेस्टिंग कैंप लगा रहा है. ताकि कोरोना के बढ़ते रफ्तार को रोका जा सके.

कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क, टेस्टिंग की बढ़ाई रफ्तार

प्रवीण कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते रफ्तार की वजह खुद लोग ही हैं. लोग अब धीरे-धीरे लापरवाह होते जा रहे हैं. जिसकी वजह से जिले में कोरोना अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा है. उन्होने बताया कि त्योहारी सीजन होने के बावजूद लोग बिना मास्क के बाजारों में घुम रहे हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना को हल्के में ना लें. जब भी घरों से बाहर निकले लोगों से दो गज की दूरी के साथ मास्क जरूर लगाएं. ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि आज रेलवे स्टेशन रेवाड़ी पर कैंप लगाकर यात्रियों की कोरोना जांच की गई.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, सिर्फ रोहतक में 5 दिन में 40 मौतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details