हरियाणा

haryana

By

Published : Feb 18, 2021, 8:06 AM IST

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के विरोध में पूर्व मंत्री ने बैलगाड़ी पर सवार होकर निकाली यात्रा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बढ़ती महंगाई के विरोध में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान अजय यादव बैलगाड़ी पर सवार दिखे.

former-haryana-minister-ajay-yadav-protest-against-rising-inflation-on-bullock-cart
बढ़ती महंगाई के विरोध में पूर्व मंत्री ने बैलगाड़ी पर सवार होकर निकाली यात्रा

रेवाड़ी: जिले के अग्रसेन चौक से पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बैलगाड़ी में सवार होकर हाथों पर तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली. कांग्रेस पार्टी की इस यात्रा में बढ़ती महंगाई को रोकने की मांग के साथ-साथ तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की भी पुरजोर मांग की गई.

ये पढ़ें-भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र बोले- किसानों की उपेक्षा कर कोई भी सरकार नहीं चल सकती

इस तिरंगा यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. कैप्टन अजय सिंह यादव ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि हर वर्ग इससे परेशान है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर क्षेत्र में निजी करण कर पूंजी पतियों को सौंप दिया है, जिसकी वजह से महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी भी चरम पर है.

महंगाई के विरोध में पूर्व मंत्री ने बैलगाड़ी पर सवार होकर निकाली यात्रा, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-रेल रोको अभियान: जींद के किसान बोले- ना तो रेलवे की संपत्ति छुएंगे ना अशांति फैलाएंगे

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की बात करती थी, लेकिन आज निजी करण होने से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. तिरंगा यात्रा में रेवाड़ी के प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस संजय छोकर, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एमएल रंगा व विधायक चिरंजीव राव सहित अन्य उपस्थित रहे.

ये पढ़ें-कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने के लिए क्षेत्रीय किसान संगठन तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details