रेवाड़ी:रविवार को पूर्व अर्ध-सैनिक बलों के परिवारों ने वन रैंक-वन पेंशन, 2004 से बंद पेंशन और अन्य मांगों को लेकर नेहरू पार्क में कॉनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिल्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवराज यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक के बाद प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
'सरकार ने अर्ध-सैनिक बलों के साथ किया दोगला व्यवहार'
बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव रणबीर सिंह, कोषा अध्यक्ष वीएस कदम और देवराज यादव ने कहा कि इन मांगों को पूरा कराने के लिए अर्ध-सैनिक बल के परिवार लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं. केंद्र सरकार उनके प्रति दोगला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि अर्ध-सैनिक बल के जवान देश में आई हर प्राकृतिक आपदा, बॉर्डर की सुरक्षा, नक्सल प्रभावित राज्यों में कड़ी ड्यूटी करते हैं और बलिदान भी देते हैं.