हरियाणा

haryana

रेवाड़ी: राजीव नगर की धक्का बस्ती में हो रही गंदे पानी की सप्लाई

By

Published : Apr 22, 2020, 2:44 PM IST

राजीव नगर मोहल्ले की धक्का बस्ती में सीवर के गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. जिसके चलते लोग परेशान हैं. लोगों ने सरकार से मांग की है कि उनके पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था की जाए.

dirty water Supply in dhakka basti rewari
dirty water Supply in dhakka basti rewari

रेवाड़ी: मोहल्ला राजीव नगर की धक्का बस्ती में लोगों को पिछले दो महीने से सीवर के पानी की सप्लाई की जा रही है. स्थानीय लोग पार्षदों से शिकायत कर थक चुके हैं, लेकिन गंदे पानी की इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सका.

धक्का बस्ती के घरों में बूस्टिंग स्टेशन से पानी पहुंचता है. जिसका करीब 100 से 150 घर लाभ उठाते हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से दूषित पानी सप्लाई की जा रही है. जिसकी वजह से लोगों में बिमारियों का खतरा बढ़ रहा है. लोग कह रहे हैं कि कोरोना से तो घर में रहकर बच सकते हैं. लेकिन इस गंदे पानी के चलते मर जाएंगे.

राजीव नगर के धक्का बस्ती में हो रही गंदे पानी की सप्लाई

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जल विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया है, लेकिन जल विभाग के कर्मचारी कभी आए ही नहीं. विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोग भुगतने को मजबूर हैं. लोगों ने बताया कि जिस पेयजल लाइन से धक्का मोहल्ला में पानी की सप्लाई की जाती है. उसमें लीकेज है. जिसके चलते घरों में सीवर का गंदा पानी पहुंच रहा है.

धक्का मोहल्ला निवासी बाला देवी बताती हैं कि जल विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि सरकार ने नि:शुल्क पेयजल कनेक्शन दी है. अब सरकार ही आकर इसके लीकेज को ठीक कराए. बाला देवी ने मांग की है कि विभाग लाइन में लीकेज की समस्या को सही कराए और दोषी कर्मचारियों को दंडित किया जाए.

ये भी पढ़िए:पंचकूला: सूरजपुर गांव के बाहर पहरा दे रहे लोगों ने डॉक्टर से की हाथापाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details