हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: रविवार को होगा रन फॉन मैराथन दौड़ का आयोजन, 60 हजार से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा

स्वामी विवेकानंद जयंती पर रेवाड़ी में राष्ट्रीय स्तर पर रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर मुख्य रुप से शिरकत करेंगे. विस्तार से पढ़ें खबर.

chief minister manohar lal will show green flag to marathon race
रन फॉन मैराथन दौड़ में 60 हजार से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा

By

Published : Jan 11, 2020, 7:55 PM IST

रेवाड़ी: रविवार को जिले में राज्यस्तरीय रन फॉर यूथ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. सुबह 7:00 बजे सीएम मनोहर लाल खट्टर मैराथन दौड़ को हारी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस मैराथन में 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा.

रेवाड़ी जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होने की वजह से 60,663 युवाओं ने मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन करा है. इसमें 10 हजार से ज्यादा महिलाओं की संख्या रहेगी. इस मैराथन दौड़ के लिए जगह जगह पानी, मैडिकल व दमकल गाड़ियों की व्यवस्था रहेगी.

रन फॉन मैराथन दौड़ में 60 हजार से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा, देखिए रिपोर्ट

5 ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
सुरक्षा की दृष्टि से सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारी भी दौड़ लगाएंगे. 10 किलोमीटर की दौड़ के बीच में पांच ड्रोन कैमरे आसमान से दौड़ पर सुरक्षा के लिए निगरानी करेंगे.

विजेताओं को दिया जाएगा नकद इनाम
इस दौड़ में विचेताओं को नकद इनाम भी दिया जाएगा. प्रथम विजेता रनर को 31 हजार प्रथम, 25 हजार द्वितीय और 21 हजार रुपये की राशि तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को दी जाएगी.

ये भी पढ़िए:जब चोर को नहीं पकड़ पाई रादौर पुलिस तो किसान को 45 हजार देकर किया इंसाफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details