रेवाड़ी: 29 नवंबर को हिसार में बीजेपी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को धन्यवाद करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करेगी. हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने इस कार्यक्रम को लेकर रेवाड़ी में लोगों को न्योता दिया.
इस दौरान रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछड़ा वर्ग को पंचायती राज में 8 प्रतिशत आरक्षण देकर उन लोगों को सम्मान दिया है. इसके लिए हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं.
हिसार में आयोजित होगा मुख्यमंत्री का धन्यवाद कार्यक्रम डिप्टी सीएम ने बताया कि जैसे ही ये बिल हरियाणा विधानसभा में पास हुआ तो विभिन्न संगठनों ने इच्छा जताई कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करना चाहते हैं. लोगों की इसी मांग को लेकर हिसार में मुख्यमंत्री का धन्यवाद कार्यक्रम रखा गया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम ने पंचायती राज में 8 प्रतिशत आरक्षण के साथ 2 सीट रखी हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सात चिलम वाला ये हुक्का बना हुआ है लोगों के आकर्षण का केंद्र
इससे प्रदेश के 10 जिलों में जिला परिषद और 31 ब्लॉकों में ब्लॉक समिति के पदों पर 8 प्रतिशत से भी ज्यादा लाभ मिलेगा. विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी देकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे नारे को और मजबूत किया है.