हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बावल विधानसभा क्षेत्र की जनता विधायक से नाराज, नारेबाजी के साथ बनवारी लाल का किया विरोध

बावल विधानसभा क्षेत्र की जनता बीजेपी विधायक से बगावत के मूड में नजर आ रही है. बुधवार को बावल के लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर बावल से विधायक बनवारी लाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बावल विधानसभा की जनता विधायक से नाराज

By

Published : Sep 25, 2019, 11:58 PM IST

रेवाड़ीः हरियाणा की 14वीं विधानसभा के लिए चुनावी बिगुल बजते ही सियासी पारा गरमाने लगा है. एक ओर जहां बीजेपी नेता से लेकर विधायक तक जनता को लुभाने में जुटे हैं तो वहीं बावल विधानसभा क्षेत्र की जनता ही बीजेपी विधायक से बगावत के मूड में नजर आ रही है. बुधवार को बावल के लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर बावल से विधायक बनवारी लाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पोस्टर्स और बैनर लेकर किया प्रदर्शन
21 अक्टूबर को मतदान होने हैं और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में चुनाव की तारीखों के साथ ही बीजेपी में टिकटों को लेकर बगावती सुर भी उठने लगे है. बावल से बीजेपी के विधायक एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारीलाल का बावल की जनता और उनकी पार्टी के पदाधिकारी अब विरोध करने लगे हैं. बुधवार को लोगों ने उनके खिलाफ पोस्टर्स और बैनर लेकर प्रदर्शन किया.

बावल विधानसभा की जनता विधायक से नाराज

'नेता जी' को नहीं कोई परवाह!
लोगों ने पार्टी आलाकमान से अपील है कि पार्टी बनवारीलाल को इस विधानसभा में टिकट ना देकर किसी अन्य कार्यकर्ता को दे दें, क्योंकि वो अपनी मनमानी करते है और कार्यकर्ताओं के काम नहीं करते. उनका ये भी आरोप है कि बनवारी लाल का पर्सनल पीए उनको मंत्री से नहीं मिलने देता यहां तक कि उन्हें धक्के मारकर वहां से भगा देता है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो विपक्ष में थे तब ही अच्छे थे. अब पार्टी सत्ता में होने के बाद भी उनकी फरियाद को अनसुना कर दिया जाता है. बावल के बीजेपी कार्यकर्ता मंत्री बनवारी और उसके निजी पीए धर्मबीर से काफी नाराज है. उन्होंने कहा कि पार्टी के 75 पार का नारा बावल में दम तोड़ सकता है, अगर बनवारी को टिकट दिया गया.

75 पार का नारा तोड़ देगा दम!
बता दें कि आज डॉ बनवारी लाल का ये दूसरी बार कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. बावल के अंबेडकर पार्क में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और बाजारों में प्रदर्शन कर बनवारी लाल के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि पार्टी से बैर नहीं और बनवारी लाल तेरी खैर नहीं. अब देखना होगा की बीजेपी कार्यकर्ताओं का ये विरोध शांत होगा या पार्टी का अबकी बार 75 पार वाला नारा दम तोड़ देगा खैर ये तो चुनाव के नतीजे ही बता पाएंगे.

ये भी पढ़िए: टोहाना विधानसभा सीट: 2014 में बीजेपी को पहली बार मिली थी यहां जीत, क्या हैं इस बार समीकरण?

ABOUT THE AUTHOR

...view details