हरियाणा

haryana

रेवाड़ी: ATM काटकर 21 लाख रु उड़ाने वाला बदमाश काबू

By

Published : Aug 23, 2020, 9:19 PM IST

रेवाड़ी में लगभग सात महीने पहले एटीएम में हुई 21 लाख रु की लूट के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

theft in atm rewari
theft in atm rewari

रेवाड़ी: जिले में दिल्ली रोड स्थित पुलिस लाइन के सामने स्थित स्टेट बैंक एटीएम में चोरी के मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटकर उसमें से 21 लाख रु की राशि चोरी की थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल पुत्र अकबर मेव निवासी पलामू के रूप में हुई है.

गौरतलब है कि बीती 5 मार्च को बदमाश एटीएम काटकर उसमें रखे 21 लाख रुपये निकालकर ले गए थे. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित की थी. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने राजस्थान के जिला अलवर निवासी इरफान को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-हिसार में हनी ट्रैप का मामला आया सामने, रेप की धमकी देकर मांगे पांच लाख रुपये

उसी के खुलासे पर अब राहुल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. उसने बताया कि वारदात से पहले उसके गिरोह ने एटीएम स्थल की रेकी की थी. बता दें कि, दिल्ली रोड स्थित पुलिस लाइन के सामने स्थित स्टेट बैंक एटीएम में लूट के लिए पांच मार्च को कुछ बदमाश पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए थे और एटीएम मशीन को कटर से काटकर उसमें रखी 21 लाख की नगदी उड़ा ले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details