हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वोट मांगने पहुंचे थे बीजेपी प्रत्याशी बनवारी लाल, युवक ने कुछ यूं लगाई 'क्लास'

बावल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. बनवारी लाल की एक युवक ने क्लास ले ली. युवक ने मंत्री जी को याद दिलाया कि कैसे वो अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंचा था, लेकिन उन्होंने उसका कोई समाधान नहीं किया.

बीजेपी प्रत्याशी बनवारी लाल

By

Published : Oct 6, 2019, 11:40 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ ही समय बाकी है. वहीं अब सभी पार्टियों के नेता गांव-गांव घूमकर समर्थन जुटाने में लगे हैं. राजनेताओं के ये दौरे कितने सफल होंगे ये तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे, लेकिन चुनाव से ठीक पहले जनता कुछ नेताओं की क्लास भी ले रही है. ऐसा ही एक वाकया रेवाड़ी जिले के अंतर्गत आने वाली बावल विधानसभा क्षेत्र से आया है.

युवक ने लगाई मंत्री जी की क्लास
रविवार को हरियाणा सरकार में जनस्वास्थ्य मंत्री और बावल से ही बीजेपी प्रत्याशी डॉ. बनवारी लाल लालपुर गांव (बावल) पहुंचे. यहां मंत्री जी पहुंचे तो वोट मांगने थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि एक युवक उनकी क्लास ही ले लेगा.

जनसभा करने पहुंचे थे बीजेपी प्रत्याशी बनवारी लाल, युवक ने कुछ यूं लगाई 'क्लास'

ये भी पढ़ें- रादौर में सीएम का कांग्रेस पर वार, श्याम सिंह राणा को भी मनाने की कोशिश

'काम के समय गायब और वोट मांगने आ जाते हो'
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि डॉ. बनवारी लाल गांव में वोट मांगने पहुंचे. इसी दौरान एक युवक उनके पास पहुंचा और सीधा मंत्री जी के सामने जा खड़ा हुआ. युवक ने बनवारी लाल से कहा कि वो कुछ समय पहले गांव में ग्राउंड की समस्या लेकर उनके पास गया था, लेकिन उस समय उन्होंने कहा कि ये गांव कहां है. तो युवक ने इसी बात को लेकर कहा कि जब काम करवाने होते हैं तो गायब हो जाते हो और चुनाव पास आते ही वोट मांगने आ जाते हो.

युवक यहीं नहीं रुका, इसके बाद युवक बोला कि वो अपने एक मित्र के साथ नौकरी के सिलसिले में आपसे मिलने पहुंचा था. उस समय भी आपने सिर्फ आश्वासन दिया था. लेकिन समस्या का हल कोई नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- जेजेपी को एक और बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर ने दिया इस्तीफा

ऐसा विरोध तो कई बार होगा
अब इस युवक के दाव कितने सही थे ये तो हम नहीं जानते, लेकिन इतना जरूर है कि इस विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी नेताओं को कई बार ऐसे विरोध का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details