हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में सोमवार को 500 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका

By

Published : Jan 18, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 5:26 PM IST

सोमवार को रेवाड़ी में दूसरे चरण के तहत नागरिक अस्पताल समेत पांच सेंटर्स पर में 500 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया.

500 health workers vaccinated Rewari
500 health workers vaccinated Rewari

रेवाड़ी: जिले में सोमवार को दूसरे चरण के तहत नागरिक अस्पताल समेत पांच सेंटर्स पर 500 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन का टीका लगाया गया. वैक्सीन का टीका लगवाने में सिविल सर्जन रेवाड़ी डॉक्टर सुशील माही, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सर्वजीत थापर, कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार, फार्मेसी अफसर दिव्या देवी, डॉक्टर विशाल यादव ने नागरिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया.

इन सभी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है. फार्मेसी अधिकारी दिव्या की माने तो कोरोना वायरस का टीका लगाकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हुई है.

रेवाड़ी में सोमवार को 500 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे किसानों को पुलिस ने रोका, बॉर्डर से ही भेजा वापस

उन्होंने आम लोगों से भी कहा कि उन्हें भी आगे आकर कोरोना संक्रमण का टीका लगवाना चाहिए. ताकि हमें इस कोरोना महामारी से छुटकारा मिल सके. कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि विज्ञानिकों ने काफी मेहनत करके कोरोना वैक्सीन तैयार की है. इसे लगवाने से कोई बुरा प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details